बदमाशों ने सब्जी विक्रेता से की मारपीट, पचास हजार नकद भी लूटे
कैमूर : दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्मनाशा बाजार में एक सब्जी विक्रेता के साथ पांच बदमाशों ने मारपीट की और हजारों रुपये भी छीन लिया। पीड़ित दुकानदार ईश्वर जायसवाल ने बताया कि कुछ लोग उनकी दुकान पर आए और सौ रुपए मांगने लगे। मना करने पर बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी और दुकान में तोड़फोड़ करते हुए 50 हजार रुपए लेकर भाग निकले।
पीड़ित दुकानदार ने की न्याय की मांग
बदमाशों ने ईश्वर जायसवाल के बेटे के साथ भी मारपीट की। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दो बदमाश स्थानीय निवासी थे। जबकि अन्य की पहचान नहीं हो पाई। घटना की सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मुखिया संजय मल्होत्रा ने भी थानाध्यक्ष से मांग की है कि पीड़ित दुकानदार को उचित न्याय मिले।
यह भी पढ़े : मोतिहारी में स्नान के दौरान बड़ा हादसा, तीन बच्चियां डूबी…
देवब्रत तिवारी की रिपोर्ट
Highlights