मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जिला के मुसहरी प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में जिला स्तरीय उद्यान मेला का मुख्य अतिथि विधायक बेबी कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रखंडों के कृषि उद्यान विभाग के अलावे फल सब्जी स्वयं सहायता समूह संबंधित स्टॉल लगाए गए।
कृषि उद्यान मेला से किसानों को काफी लाभ मिला है – महिला किसान मालती देवी
इस उद्यान मेला में मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड नरौली निवासी दो एकड़ में खेती करने वाले महिला किसान मालती देवी ने बताया कि कृषि उद्यान मेला से किसानों को काफी लाभ मिला है। सब्जी की खेती करने में कई प्रकार की जानकारी मिली है। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बेबी कुमारी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को आगे बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है खेती में भी महिला किसान अच्छा काम कर रही है।




मुजफ्फरपुर में भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा आयोजित गांधी शिल्प बाजार का पद्मश्री निर्मला देवी ने किया उद्घाटन
भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के द्वारा मुजफ्फरपुर जिला के गौशाला रोड स्थित कन्हौली खादी भंडार प्रांगण में आयोजन सात दिवसीय गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया गया है। जिसका पद्मश्री निर्मला देवी ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से आए कुल 40 स्टालों में हस्तशिल्प के उत्पादों को लगाया गया है। इस भारतीय शिल्प मेले में एप्लिक, सुजनी, एंब्रायडरी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कालीन मधुबनी, टिकुली, सिक्की, हैंडलूम और हैंडमेड के उत्पादों को लगाया गया है।


सरकार वस्त्र मंत्रालय द्वारा इस प्रकार का शिल्प बाजार के आयोजन से हस्तशिल्पियों का मनोबल बढ़ेगा और बिचौलियों से भी बच पाएंगे – पद्मश्री निर्मला देवी
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री निर्मला देवी ने बताया कि भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय द्वारा इस प्रकार का शिल्प बाजार के आयोजन से हस्तशिल्पियों का मनोबल बढ़ेगा और बिचौलियों से भी बच पाएंगे। वहीं वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक विभूति कुमार झा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए सात दिनों का गांधी शिल्प बाजार का आयोजन किया गया है ताकि रोजगार उपलब्ध कराया जा सके साथ ही बिचौलियों से मुक्त हो सके।


यह भी पढ़े : बेतिया वित्त मंत्रालय और आरबीआई के संयुक्त तत्वावधान में “आपकी पूंजी आपका अधिकार” जागरूकता शिविर आयोजित…
संतोष कुमार की रिपोर्ट
Highlights

