Husband Wife की लड़ाई सुलझाने के लिए विधायक ने नहीं दिया समय तो दे दी जान मारने की धमकी, अब…

पटना:पति पत्नी की लड़ाई को सुलझाने के लिए विधायक से मदद मांगी और किसी कारण से विधायक नहीं मिले तो एक युवक ने उन्हें जान से मारने की ही धमकी दे डाली। विधायक की शिकायत पर पुलिस ने अब मामले का खुलासा कर लिया है और धमकी देने वाले युवक की पहचान कर ली है। मामले का खुलासा करते हुए लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि विधायक को धमकी देने वाला युवक विधायक के विधानसभा क्षेत्र का निवासी है और वह गाजियाबाद में रहता है।

मामला है महुआ से राजद विधायक मुकेश रोशन को जान से मारने की धमकी का। मुकेश रौशन को एक युवक ने मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद उन्होंने पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा को मामले की जानकारी दी। मामले की जानकरी मिलते ही पटना पुलिस एक्टिव हो गई और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने जब मोबाइल नंबर का लोकेशन खंगाला और जांच की तो पता चला कि धमकी देने वाला युवक महुआ विधानसभा क्षेत्र का निवासी मनीष है और वह गाजियाबाद में रहता है।

वह अपनी पत्नी के साथ लड़ाई के मामले में विधायक से बीच बचाव करने की मदद मांग रहा था लेकिन किसी कारणवश विधायक मुकेश रोशन उसे समय नहीं दे रहे थे। तो युवक ने परेशान हो कर विधायक से मिलने के लिए युवक ने उन्हें धमकी दे डाली। फिलहाल मामले में पुलिस की करवाई जारी है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar

यह भी पढ़ें-   तेजस्वी ने CM से किया दस सवाल, कहा ‘पिछली यात्रा के अनुसार…’
Husband Wife Husband Wife Husband Wife

Husband Wife

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img