बोकारो. झारखंड के डुमरी विधायक जयराम महतो आज बोकारो कोर्ट में हाजिर हुए। इस दौरान जयराम महतो अलग अंदाज में कोर्ट में दिखे। उनके लिबास को देखकर सभी लोग हैरान रह गए। उन्होंने कोर्ट में पेशी के दौरान ट्रैक सूट और हाफ पैंट पहने हुआ था। वे बोकारो जिले के सियालजोरी थाना के एक मामले के आरोपी रहे हैं। वे आज कोर्ट के समन के बाद हाजिर हुए।
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस मामले में मेरा कोई रोल नहीं था। रैयतो ने धरना प्रदर्शन किया था। मेरा संगठन सक्रिय था। इसलिए मुझे आरोपी बनाया गया था। उन्होंने कहा कि यह मामला आवाज को दबाने के लिए थे। झूठे तरीके से फर्जी मामला दर्ज कराया गया था।
उन्होंने राजनीतिक मामलों को लेकर पूछे गए सवालों के जबाब में कहा कि हमारी सोच है कि सरकार की सभी योजना अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंचे। उन्होंने सरकार पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए कहा कि अभी देख रहे हैं।
चुमन कुमार की रिपोर्ट