रांचीः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के हुसैनाबाद से विधायक कमलेश कुमार सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। कमलेश सिंह ने कहा कि बालू की वजह से राज्य में भवन निर्माण और विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सरकार को लगातार जानकारी देने के बावजूद सरकार मूक दर्शक बनी है।
राज्य सरकार अपराधी और पुलिस की मेलजोल से बालू का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड के बालू घाटों की बंदोबस्ती नहीं करने के पीछे बड़ा खेल चल रहा है। बालू घाटों की बंदोबस्ती होने से सरकार को राजस्व भी मिलता और आम लोगों को बालू आसानी से सस्ती दर पर उपलब्ध होता।
सरकार के मुखिया बालू की कालाबाजारी कर अपनी जेब भरने में लगे हैं। जिससे राज्य में भवन निर्माण, सड़क, पीएम आवास समेत सभी विकास के कार्य ठप हैं। विधायक ने कहा कि सरकार कहती है कि हम विकास की ओर बढ़ रहे हैं, दूसरी ओर जनता को बालू नहीं मिल पा रहा है।
ऐसे में विकास कैसे होगा, सड़क, मकान और गरीबों का घर कैसे बनेगा? सरकार को पंचायत स्तर पर निर्णय लेना चाहिए था, लेकिन इस पर निर्णय न लेकर सरकार गरीब लोगों को गिरफ्तार कर रही है। अब तक 2 से ढाई हजार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
रिपोर्टः नीरज कुमार