गोड्डा : बोरिया विधानसभा क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेम्ब्रम अपने बयानों को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं फिर एक बार लोबिन हेंब्रम अपने ही पार्टी के सांसद विजय हसदा पर जमकर बरसे हैं उन्होंने कहा कि विजय हांसदा इतना झूठा आदमी जो हमको बरगलाया कहा इन लोगों ने मिलकर हॉस्पिटल को बेच दिया है महागामा में 300 बेड के अस्पताल बनने को लेकर लोबिन हेंब्रम नाराज उन्होंने कहा यहां के लोगों का जमीन जा रहा है यहां के लोग विस्थापित हो रहे हैं यहां के लोगों को स्वास्थ्य का लाभ मिलना चाहिए था इसकी लड़ाई हम लड़ रहे थे कहां CSR का पैसा का हॉस्पिटल दूसरे जगह बन जाएगा क्या लॉलीपॉप मिल इन लोगों को
इधर 300 बेड वाले महागामा में अस्पताल बनने को लेकर झामुमो के विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा सबसे पहले गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने पहल किया था अस्पताल को देवघर और मोहनपुर में बनाएंगे उसे वक्त भी हमने विरोध किया था कहा माननीय मुख्यमंत्री ने जो एम ओ यू किया कोयला मंत्री के साथ में महागामा के लिए उसे पर भी हमने विरोध किया