Simdega : कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कोलेबिरा प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय सभागार में कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखण्ड सह अंचल प्रशासन के सभी पदाधिकारी और कर्मीयों का सहयोग रहा। जनता दरबार में लोगों की उमड़ी भारी भीड़ उमड़ी।
जनता दरबार में प्रखण्ड के प्रमुख, मुखिया गण, पंचायत समिति सदस्य गण, वार्ड मेम्बर एवं आम जनता उपस्थित हुए।कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के दीदीयों के द्वारा पारंपरिक आदिवासी नृत्य के द्वारा स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया एवं फूल माला व बुके देकर स्वागत किया गया।स्वागत भाषण अंचलाधिकारी अनुप कच्छप के द्वारा दिया गया।
Simdega : कम खाद्यान्न वाले डीलर पर होगी कार्रवाई
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी ने कहा कि हम सभी बहुत ही खुशनसीब हैं कि हम आजाद भारत में निवास करते हैं, क्योंकि हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है, जहां लोग अपने बातों को अपने विचारों को खुल कर अधिकारी या जनता के समक्ष रख सकते हैं। ये अधिकार लोकतांत्रिक व्यवस्था में हमें मिली है। आज आप सभी हमारे आह्वान पर यहां पर आए आपके द्वारा आवेदन दिया गया है उस पर निश्चित रूप से त्वरित कार्रवाई किया जाएगा।
आप लोग जो भी आवेदन प्रशासनिक अधिकारी या किसी को देते हैं तो उसका रिसिविंग जरूर लीजिएगा क्योंकि वही आपका आधार है। विधायक ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जो खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की शिकायते मिली उस पर जिला उपायुक्त और आपूर्ति पदाधिकारी से हमने कहा कि अब जिस गोदाम से डीलर उठाव करते हैं वहीं अब हमारे लोग उपस्थित रहकर वजन को देखेंगे। अगर उसके बाद भी डीलर कम खाद्यान्न देते हैं तो उसपर कारवाई होगी।
Simdega : कई सामग्रियों का किया वितरण
विधायक ने झारखंड सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से संबंधित बुक, मनरेगा जॉब कार्ड, मूंगफली, बत्तख, वन पट्टा, बीज, अबुआ आवास की चाभी फूलों झानो आशीर्वाद योजना का डमी चेक, अरहर, उड़द बीज, फाइलेरिया मोरलबिल किट एवं सर्वजन पेंशन योजना के तहत विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन की सर्टिफिकेट अन्य सामग्री का भी वितरण किया।
विधायक कोलेबिरा ने जो भी आवेदन प्राप्त हुआ है उसके लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी एवं सभी विभागों को निर्देशित किए कि इस सभी पर उचित और त्वरित कार्रवाई करेंगे। साथ ही साथ इसकी जानकारी हमें भी देंगे। विधायक एवं अधिकारियों द्वारा परिसर में लगाए गए सभी स्टॉल का निरीक्षण एवं जानकारी लिया गया साथ ही सभी विभागों को बेहतर कार्य करने के लिए निर्देश दिया गया।
Highlights