MLA रेखा देवी पासवान के साथ हुआ दुर्व्यवहार, बूथ कब्जा करने वालों पर कब होगी कार्रवाई

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, राजद के विधानसभा में मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, मसौढ़ी की विधायक रेखा देवी पासवान एवं प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को गर्दनीबाग स्थित 10 नंबर मंत्री एनक्लेव फ्लैट में संबोधित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रदेश में मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि मीडिया चैनल पर जो भी खबरें चल रही है, वह मिथ्या और मनगंढ़त और भाजपा के ईशारे पर चलाई जा रही है।

GOAL Logo page 0001 1 22Scope News

भाजपा सांसद अपने समर्थकों को बचाने का कर रहे हैं प्रयास

उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव द्वारा अपने समर्थकों को बचाने के लिए इस तरह की बातें प्रचारित की जा रही है। इन्होंने कहा कि जिस तरह से दलित समाज से आने वाली एवं महिला विधायक के साथ दुर्व्यवहार किया गया उस मामले से ध्यान भटकाने के लिए राजनीति कर रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि जिस समय मसौढ़ी विधायक रेखा देवी पासवान को अपमानित किया गया और उन्हें भद्दी-भद्दी गलियां और जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया गया।

राजद के पोलिंग एजेंट को भगा दिया गया – विधायक

राजद ने कहा कि कहा कि चुनाव आयोग से अनुमति प्राप्त गाड़ी पर मसौढ़ी विधायक रेखा देवी पासवान को जब यह पता चला कि तिनेरी स्थित बूथ संख्या-178 पर भाजपा समर्थकों के द्वारा राजद के पोलिंग एजेंट को भगा दिया गया और वहां पर दलित, शोषित और वंचित को वोट देने से रोका गया। साथ ही जिस तरह से वीडियो वायरल हुआ उसमें स्पष्ट रूप से दिखता है कि विधायक रेखा देवी को जाति सूचक शब्दों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और उनके साथ वहां पर मुखिया और उनके समर्थकों ने मारपीट भी की।

चुनाव हार रहे हैं रामकृपाल यादव – राजद नेता

इस तरह की घटना को बढ़ा-चढ़ाकर रामकृपाल यादव इसलिए प्रस्तुत कर रहे हैं, क्योंकि उनको पता चल गया कि वह चुनाव हार रहे हैं। अपनी हार और अपने समर्थकों को बचाने के लिए वह मनगढ़ंत बातें और मिथ्या बातों के सहारे अपने समर्थको को बचाना चाहते हैं। सभी को पता है कि इस तरह का गलत व्यवहार और महिला को जाति सूचक शब्दों के साथ अपमानित करवाने में उनकी ही भूमिका रही है।

रेखा पासवान ने कहा- जब वह घूम रही थी तो पता चला कि कुछ लोग दलित लोग वोट देने से रोक रहे हैं

इस अवसर पर मसौढ़ी विधायक रेखा देवी पासवान ने कहा कि कल यानी एक जून को जब वह पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में घूम रही थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि तिनेरी बूथ संख्या-178 पर गरीब, दलित और महिलाओं को वोट देने से रोका जा रहा है। जब वह वहां पर पहुंची तो देखा कि हल्का गेट बंद करके भाजपा के पक्ष में वोटिंग कराई जा रही है। वहां पर हमारे द्वारा जब इसका प्रतिकार किया गया और पूछा गया कि हमारे पोलिंग एजेंट कहां गए तो हमारे साथ भद्दी-भद्दी गालियां दी गई दुर्व्यवहार किया गया। वहां पर स्थानीय मुखिया और उनके समर्थकों का किस तरह का व्यवहार रहा यह उनके द्वारा ही वायरल वीडियो से समझा जा सकता है मेरे साथ मारपीट भी की गई।

मसौढ़ी थाना में एफआईआर भी दर्ज करवाया – राजद विधायक

इस संबंध में हमने मसौढ़ी थाना में एफआईआर भी दर्ज करवाया है, लेकिन उन लोगों पर कार्रवाई करने की जगह राजद समर्थक दलित समाज के लोगों के घरों पर पुलिस लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है और महिला के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। मठिया पर गांव के सभी लोग आतंकित हैं और उनको समझ में नहीं आ रहा है कि इस तरह से पुलिस अन्यायपूर्ण व्यवहार क्यों कर रही है। जबकि उनके साथ मारपीट तथा उन्हें वोट डालने से वंचित किया गया। इस तरह का शासन प्रशासन का रवैया स्पष्ट करता है कि किस तरह से बिहार में शासन और प्रशासन दलित, शोषित वंचित के साथ दुर्व्यवहार कर रही है।

विधायक ने कहा- इस मामले की निष्पक्ष जांच हो

इन्होंने यह भी बताया कि हमारे साथ दिन के 12:30 बजे की घटना हुई, जबकि उल्टे रामकृपाल यादव शाम में सात बजे पहुंच कर अपने लोगों को बचाने के लिए मनगढ़ंत और अपने हिसाब से फिर दर्ज करवाने का कार्य किया। जबकि उस समय उनके साथ कोई घटना दुर्घटना नहीं हुई। जबकि उनके ही बॉडीगार्ड ने वहां पर गोलीबारी की। इन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का इस तरह का व्यवहार कहीं ना कहीं दलित समाज को अपमानित करने वाले अपने समर्थकों को बचाने का प्रयास है और पूरी सुनियोजित साजिश के तहत इस तरह का कार्य कर रहे हैं। इन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

विधायक के साथ हुए दुर्व्यवहार जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल नहीं होगा बर्दास्त – इस्लाम शाहीन

राजद के विधानसभा में मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि लोग विधायक के साथ हुए दुर्व्यवहार जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल तथा उन्हें अपमानित किए जाने के कारण आक्रोश में है। साथ ही पुलिस के द्वारा जिस तरह करो रवैया अपनाया जा रहा है रवैया यह पूरी तरह से गलत है। इस मामले में रामकृपाल यादव जो मारपीट की बातें कर रहे हैं। दरअसल, अपने लोगों को बचाने का प्रयास मात्र है। जबकि जिसने बुथ लूटा है और जिसने विधायक के साथ दुर्व्यवहार की है और दलित समाज तथा महिला को अपमानित करने का कार्य किया है उन पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस तरह से एक तरफा कार्रवाई से लोगों का शासन प्रशासन पर से विश्वास उठ गया है। इन्होंने अविलंब इस मामले में विधायक रेखा देवी द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर में दर्ज नामित सभी अभियुक्तों के साथ-साथ इस मामले में साजिशकर्ता पर भी कार्रवाई की मांग की है, जिससे की सच और सच्चाई सामने आ सके।

यह भी पढ़े : रामकृपाल यादव ने कहा- कल मेरे ऊपर गोली चलाई गई, हुआ जानलेवा हमला

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img