41 C
Jharkhand
Thursday, April 18, 2024

Live TV

सड़क पर पानी में ही धरने पर बैठ गईं विधायक, जानिए क्यों

विधायक की नहीं सुन रहे अधिकारी, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

गोड्डा : तालाब में सड़क है – इस तस्वीर को देख आप ये मत समझिये की ये एक तालाब है.

बल्कि तालाब में सड़क है. जहां महगामा से कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह तालाब बने

एनएच 133 पर धरना पर बैठ गई हैं और सरकार पर निशाना साध रही हैं.

ये दृश्य मेहरमा बाराहाट पिरोजपुर चौक एनएच 133 की है.

उन्होंने तालाब बनी एनएच पर ही बैठकर लौटा से नहाने लगी.

उन्होंने कहा कि जब तक काम शुरू नहीं होगा तब तक हम यहीं बैठकर धरना को जारी रखेंगे.

अधिकारी जब सुनते नहीं हैं तो हम क्या करें. हमें तो मजबूरन धरना पर बैठना पड़ा.

22Scope News

सड़क पर पानी: मैं सदन तक का इंतजार नहीं करूंगी- दीपिका पांडेय सिंह

महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि आज यह मजबूरी है कि

जनप्रतिनिधियों को खुद सड़क पर उतरना पड़ रहा है, यह भी गंगा जल है जो नदी नहीं सड़क पर है.

यह मांग सड़क से शुरू हुई है और मैं सदन तक का इंतजार नहीं करूंगी,

आज से अनिश्चित समय तक मैं यही रहूंगी जब तक काम शुरू नहीं होता.

22Scope News

सड़क पर पानी: ‘सरकार की छवि को खराब करने की मंशा मेरी नहीं’

उन्होंने कहा कि मुझे जनता ने भरोसे से प्रतिनिधि चुना है.

जुमले की बात करने के लिए नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत की बात और काम करने के लिए चुना गया है. सरकार की छवि को खराब करने की मंशा मेरी नहीं है, लेकिन इसके सिवा कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है. कोई भी व्यक्ति ऐसी परिस्थिति में जनता के हाल को अगर खुद पर अमल करके देखे तो सच समझ आएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले पर हमने अधिकारियों से भी बात की लेकिन उन्होंने इसे जरूरी नहीं समझा. जिसके बाद मजबूरन हमें तालाब बने एनएच पर धरना देना पड़ा. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभी दो दिवसीय दौरे पर संथाल में हैं और ये मामला भी संथाल की है.

रिपोर्ट: शाहनवाज

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles