नवादा : सदर से राजद के विधायक विभा देवी की ‘योजना चयन यात्रा’ आज भी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जारी रहा। सोमवार को नवादा नगर परिषद के वार्ड नंबर-4 राजेश कुमार जैन मंदिर रोड स्थित पुस्तकालय भवन में ‘आपका शहर आपकी बात’ कार्यक्रम के तहत लगाए गए शिविर का अवलोकन करते हुए विधायक ने आम जनता से सीधा संवाद किया और उनकी मूलभूत समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने का निर्देश शिविर कर्मियों को दिया।
Highlights
सामुदायिक भवन में लगाए गए शिविर का निरीक्षण भी विधायक द्वारा किया गया
इसी वार्ड के विषहरी स्थान स्थित सामुदायिक भवन में लगाए गए शिविर का निरीक्षण भी विधायक द्वारा किया गया। नल-जल, नाली, गली, पीसीसी, सामुदायिक भवन, पेंशन योजना, आवास योजना समेत, साफ-सफाई एवं अन्य योजनाओं से संबंधित शिकायतों को दूर करने का निर्देश दिया गया। विधायक का काफिला आज नारदीगंज प्रखण्ड के दर्जनों गांव पहुंचा जहां क्षेत्रवासियों ने विधायक का जोरदार स्वागत किया और जिंदाबाद के नारे लगाए। खासकर दरियापुर महादलित टोला, नारदीगंज यादव टोली, मुस्लिम टोला, नारदी डीह, पड़रिया यादव टोला और पड़रिया डीह जैसे टोले मुहल्ले में गहन रूप से दौरा किया गया और सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में आवश्यक विकास योजनाओं का चयन किया गया।
यह भी देखें :
MLA ने SC-ST समग्र विकास योजना के प्रति भी लोगों को जागरूक किया
इन समस्त योजनाओं की विभागीय अनुशंसा करते हुए विधायक ने कहा कि विधायक फंड की राशि को पारदर्शी ढंग से महत्वपूर्ण और आवश्यक योजनाओं में खर्च करना हमारा लक्ष्य है ताकि बिना किसी व्यवधान के जनहित कार्य पूरा किया जा सके। इसी दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे एससी-एसटी समग्र विकास योजना के प्रति भी लोगों को जागरूक किया और सभी 22 कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए निर्धारित तिथि और स्थान के अनुसार शिविर में आने का न्योता दिया। काफिले में सुरेंद्र यादव, सुरेंद्र उपाध्याय, घुटर यादव, ए चंद्रवंशी, मदन यादव, विपिन कुमार, उदय कुमार, मंटू यादव, शंभू मालाकार, दीपू यादव, धीरज कुमार, छोटे यादव और नरेश यादव आदि नेता कार्यकर्ता शामिल थे।
यह भी पढ़े : तेजस्वी पहुंचे RJD कार्यालय, कल मनायी जाएगी दानवीर भामाशाह की जयंती
अनिल कुमार की रिपोर्ट