बोकारो. सेक्टर 12 पुलिस लाइन मैदान में मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें सभी तरह के हथियारों के साथ मॉक ड्रिल किया गया। इसमें लाठी पार्टी, आंसू गैस के गोले के साथ वाटर कैनन, वज्र वाहन तथा रायफल पार्टी द्वारा फायरिंग का अभ्यास किया गया।
वहीं मेजर प्रणव कुमार ने कहा कि मुहर्रम को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा को देखते हुए मॉक ड्रिल प्रशिक्षण आयोजन किया गया, जिसमें जवानों को प्रशिक्षण दिया गया कि किस तरह दंगाइयों द्वारा अगर दंगा किया जाता है तो उससे किस तरह से निपट जाए।
चुमन कुमार की रिपोर्ट