तनावपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन

लोहरदगा: जिला पुलिस मुख्यालय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. कल (27 सितंबर) ईद मिलादुन्नबी का त्योहार पूरे देश के साथ लोहरदगा में भी मनाया जाएगा. इसी के मद्दे नजर जिला पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. जहां दंगाइयों से निपटने के लिए वॉटर कैनल और लाठी चार्ज हवाई फायरिंग जैसे कई अभ्यास किए गए.

मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमा ने बताया कि कल ईद मिलादुन्नबी त्योहार हर साल की तरह इस साल की जिले में आयोजन किया जा रहा है. प्रशासनिक और पुलिस के दृष्टिकोण से यदि किसी तरह का तनावपूर्ण स्थिति पैदा होता है, तो पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है.

उन्होंने कहा कि किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए आज जिला मुख्यालय में मॉक ड्रिल कराया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शाम में नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने जिला वासियों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्द के साथ त्यौहार मनाने की अपील की.

रिपोर्टः दानिश रज़ा

Share with family and friends: