लव जिहादः झारखंड पुलिस ने किया लव जिहाद मामले के आरोपी तनवीर अख्तर को गिरफ्तार

रांचीः लव जिहाद के आरोपी तनवीर अख्तर को झारखंड पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. तनवीर अख्तर पर युवती से मॉडलिंग के नाम पर रेप करने और लव जिहाद का आरोप लगाया था. तब से वह नेपाल फरार हो गया था. आरोपी तनवीर अख्तर को कल रांची लाया जाएगा. तनवीर अख्तर राजधानी के कांके थाना क्षेत्र स्थित यश मॉडलींग इंस्चीट्यूट का डायरेक्टर है.

पहली मुलाकात में अपना नाम बताया था यश

पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि रांची में यश मॉडल के मालिक तनवीर खान से उसकी दोस्ती हो गई. पहली मुलाकात में तनवीर ने अपना नाम यश बताया था. मगर, बाद में उसे पता चला कि उसका असली नाम यश नहीं तनवीर है. दरअसल, यश मॉडल में युवा मॉडल्स को मॉडलिंग की बारीकियां सिखाई जाती है. उन्हें कैसे दिखना है, किस तरह से बातें करनी है. साथ ही इंस्टीट्यूट जरिए मॉडलिंग असाइनमेंट भी मिलता था. मानवी ने पुलिस को बताया कि दोस्ती के दौरान होली पर नशे की गोलियां खिलाकर उसके कुछ फोटो खींचे. इसके बाद से तनवीर उसे ब्लैकमेल करने लगा और मारपीट का सिलसिला भी शुरू हो गया. आरोपी तनवीर उस पर धर्म बदलने और शादी का दबाव बनाने लगा. इसके बाद उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई.

7 जून को हुआ था मेडिकल और 164 का बयान

थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद माॅडल मानवी राज 7 जून को मुंबई से रांची पहुंची थी. पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया. इसके बाद कोर्ट में मॉडल मानवी राज का 164 का बयान दर्ज कराया गया.

 

 

Share with family and friends: