Friday, September 26, 2025

Related Posts

‘केंद्र की मोदी सरकार बाबा साहेब के संविधान की उड़ा रहे हैं धज्जियां’

पटना : विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बाद अब राजद सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर करारा हमला किया है। लालू यादव ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान एवं आरक्षण की धज्जियां उड़ाते हुए नरेंद्र मोदी और उसके सहयोगी दलों की सलाह से सिविल सेवा कर्मियों की जगह अब संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने निजी क्षेत्र से संयुक्त सचिव, उप-सचिव और निदेशक स्तर पर नियुक्ति के लिए सीधी भर्ती का विज्ञापन निकाला है।

लालू यादव ने कहा कि इसमें कोई सरकारी कर्मचारी आवेदन नहीं कर सकता। इसमें संविधान प्रदत कोई आरक्षण नहीं है। कारपोरेट में काम कर रहे बीजेपी की निजी सेना यानि खाकी पेंट वालों को सीधे भारत सरकार के महत्त्वपूर्ण मंत्रालयों में उच्च पदों पर बैठाने का यह ‘नागपुरिया मॉडल’ है। संघी मॉडल के तहत इस नियुक्ति प्रक्रिया में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को आरक्षण का कोई लाभ नहीं मिलेगा। वंचितों के अधिकारों पर एनडीए के लोग डाका डाल रहे हैं।

यह भी पढ़े : ‘BJP शासित डबल इंजन सरकार में बिहार में ट्रबलिंग क्रा’इम रिकॉर्ड!’

यह भी देखें :

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe