पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी पर बोले नित्यानंद राय- लोगों को राहत देना सरकार का लक्ष्य
पटना : मोदी सरकार ने लिया ऐतिहासिक निर्णय- नित्यानंद– पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में बड़ी कटौती पर
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मोदी सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताया है.
उन्होंने कहा कि लोकहित और लोक कल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ाना मोदी सरकार का लक्ष्य है.
एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर मोदी सरकार ने लोगों को दी बड़ी राहत
मंत्री नित्यानंद राय ने पेट्रोल और डीजल के एक्साइज टैक्स में कटौती को
मोदी सरकार का ऐतिहासिक करार देते हुए कहा है कि इस तरह के मजबूत और
सशक्त फैसले सिर्फ नरेंद्र मोदी की सरकार ही ले सकती है.
मोदी सरकार के फैसलों की तारीफ करते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि
जिस तरह से दुनिया भर में पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं देश में मोदी सरकार पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर न सिर्फ नियंत्रण रखा है बल्कि एक्साइज ड्यूटी में बड़े पैमाने पर कटौती कर देश के लोगों को सबसे बड़े राहत देने का काम किया है.
विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना
पेट्रोल डीजल में एक्साइज ड्यूटी की कमी और गैस की कीमतों में कटौती से ना सिर्फ पेट्रोल डीजल की कीमतों में बड़े पैमाने पर गिरावट आएगी, बल्कि इससे गांव, गरीब, किसान, मजदूर और वंचित लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग मोदी सरकार की महंगाई को लेकर आलोचना कर रहे थे उन्हें आंख खोलकर देखना चाहिए कि मोदी सरकार किस तरह से गरीबों के हित के लिए लगातार काम कर रही है.
केंद्र सरकार ने की उत्पाद शुल्क में बड़ी कटौती
केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में बड़ी कटौती की है. शनिवार को मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये टैक्स घटाया है. जिसके बाद पेट्रोल में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया है. इस कटौती के बाद लोग इसे मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक कह रहे हैं. वहीं राजस्थान और केरल सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम घटा दिए हैं.
गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही मोदी सरकार- वित्त मंत्री
बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट कर कहा है कि जब से केंद्र में पीएम मोदी की सरकार आई है हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. हमने गरीबों और मध्यम वर्ग की मदद के लिए कुछ कदम उठाए हैं. इसका नतीजा ये निकला है कि हमारे कार्यकाल में औसत महंगाई पिछली सरकार से कम ही रही है. उन्होंने कहा है कि दुनिया इस वक्त मुश्किल वक्त से गुज़र रही है. विश्व कोरोना महामारी से उबर ही रहा था कि यूक्रेन संकट आ खड़ा हुआ, जिससे सप्लाई चेन और कई सामानों की शॉर्टेज हुई है. इसके कई देशों में महंगाई और आर्थिक संकट पैदा हुए हैं.
रिपोर्ट: शक्ति