पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आगामी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी दौरे पर आने वाले हैं। उससे पहले आज यानी शनिवार को बिहार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक होने वाली है जिसमें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) भी पटना आने वाले हैं। वहीं इसको लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय पंचायत दिवस (National Panchayat Day) पर आ रहें हैं। स्वाभाविक सी बात है कि एनडीए के सभी नेता उनका स्वागत के लिए तैयार हैं।
Highlights
प्रधानमंत्री आएंगे तो बिहार में कई योजनाओं की देंगे सौगात – सम्राट चौधरी
इसके साथ ही साथ सम्राट ने कहा कि प्रधानमंत्री आएंगे तो बिहार में कई योजनाओं की सौगात देंगे। इसलिए आज बैठक बुलाई गई है। क्योंकि कार्यक्रम को कैसे सफल बनाना है यह तमाम बिंदुओं पर चर्चा होगी। इसलिए आज शिवराज सिंह चौहान भी आ रहे हैं। एनडीए के सारे हमारे साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, राज्यसभा सांसद संजय झा और सांसद देवेश चंद्र ठाकुर समेत कई नेता सफल बनाने के लिए लगातार लगे हुए हैं।
PM मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमलोग लगे हुए हैं – MP देवेश चंद्र ठाकुर
जनता दल यूनाइटेड (JDU) के सांसद दिवेश चंद्र ठाकुर ने न्यूज 22स्कोप से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 तारीख को बिहार आ रहे हैं और उस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमलोग लगे हुए हैं।इसके साथ ही साथ दिवेश चंद्र ठाकुर ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि इस विधेयक से मुसलमान भाइयों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, यह उनके हित के लिए विधयेक है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में होगी बैठक और तैयार होगी रणनीति – मंत्री अशोक चौधरी
जदयू के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं। पीएम मोदी की मधुबनी में कार्यक्रम होने वाला है। हमलोग उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगेंगे। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज पटना आ रहे हैं, उनके नेतृत्व में बैठक होगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी। इसके साथ ही साथ प्रशांत किशोर की रैली को लेकर कहा कि उनकी रैली पूरी तरीके से फ्लॉप हो गया है, वह हीरो बनने से पहले जीरो बन गए।

यह भी देखें :
प्रशांत किशोर खुद मैदान छोड़कर भाग गए थे – मंत्री नीरज कुमार बबलू
प्रशांत किशोर के रैली को लेकर बीजेपी के नेता व बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रशांत ने लाखों कुर्सियां बैठने के लिए मंगवाए थे लेकिन कार्यकर्ता उनके बहकावे में नहीं आया और कोई नहीं जुटा। इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर खुद मैदान छोड़कर भाग गए थे।

हमने प्रशांत का नया नाम रखा है पैसा किशोर – दिलीप जायसवाल
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा कि हमने प्रशांत का नया नाम पैसा किशोर रखा है। उनके पास बहुत पैसा है। कल यानी शुक्रवार को वह सारा पैसा बहा दिए, अब उनके पास कुछ नहीं बचा है।

पंचायती राज विभाग से जुड़ी योजनाओं को सौगात देने के लिए बिहार आ रहे हैं PM – मंत्री केदार गुप्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी आ रहे हैं। वहीं इसको लेकर पंचायती राज्य मंत्री केदार गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री पंचायती राज विभाग से जुड़ी योजनाओं को सौगात देने के लिए बिहार आ रहे हैं। इसलिए आज बैठक बुलाई गई है जिसमें तमाम एनडीए के नेता पहुंचे हैं। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। क्योंकि अब समय भी नहीं बचा है और इस कार्यक्रम के जरिए लोगों से जुड़ने का भी प्रयास करेंगे।

मध्य प्रदेश के लाडली योजना के तर्ज पर बिहार में भी महिला पेंशन वृद्धा व पेंशन विधवा पेंशन दिया जाएगा – मंत्री कृष्णनन्दन पासवान
बिहार में विधानसभा चुनाव होना है और चुनाव से पहले ही विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव माई बहिन योजना की घोषणा कर चुके हैं। अब बिहार के सत्ता में बैठी एनडीए भी मध्य प्रदेश के लाडली योजना के तर्ज पर यहां योजना ला रही है। जिसमें महिला पेंशन वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन दिया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए बिहार सरकार के गन्ना युद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने कहा कि हमलोग आग्रह किए हैं कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से की लाडली योजना के तर्ज पर यहां भी योजना लायी जाए। अब देंखने वाली बात होगी की एनडीए के इस योजना के लाने के बाद विपक्ष का क्या प्रतिक्रिया होगा।

यह भी पढ़े : शिवराज आज फिर आ रहे हैं पटना, PM के दौरे को लेकर करेंगे समीक्षा
विवेक रंजन और सोहराब आलम की रिपोर्ट