पटना: बिहार भाजपा का कमान संभालते ही नए प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल एक्शन मोड में हैं। दिलीप जायसवाल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव हम लोग दो टिहरी बहुमत से जीतेंगे। दिलीप जायसवाल के इस बयान पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल हक़ ने कहा कि मोदी जी ने भी लोकसभा चुनाव में कहा था चार सौ पार। लेकिन हुआ क्या दादी याद आ गई, इन्हे भी विधानसभा चुनाव में दादी याद आएगी।
Highlights
अख्तरुल इमाम ने कहा कि एनडीए को अब जनता ने नकारना शुरू कर दिया है। इसलिए अब सपने न देखें। हालांकि नरेंद्र मोदी ने भी लोकसभा चुनाव में कहा था कि चार सौ पर सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया। मोदी देश के सबसे बड़े जुमलेबाज हैं। उन्हें और उनसे जुड़े जितने भी लोग हैं सबको सिर्फ जुमलेबाजी करना है और वे वही करते रहेंगे। दिलीप जायसवाल भी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। सपना देखना कोई बड़ी बात नहीं है बाकि चुनाव का परिणाम जब आएगा तब पता चलेगा कि दादी याद आ रही है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- पटना सिटी : घर में घुसकर बुजुर्ग महिला की हत्या…
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
मोदी जी को दादी याद मोदी जी को दादी याद मोदी जी को दादी याद
मोदी जी को दादी याद