Modi Ji देख लेना हम आपको मजबूर करेंगे ही करेंगे, तेजस्वी ने X पोस्ट कर…

Modi Ji

पटना: बिहार में जब से नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़ कर एनडीए के साथ सरकार का गठन किया है तब से विपक्ष लगातार पूरे देश में जाति आधारित गणना करवाने की मांग कर रहा है। जाति आधारित गणना की मांग को लकर तेजस्वी यादव ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला बोला। तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि लालू यादव जब जनता दल के अध्यक्ष थे तब से हमारी मांग जातिय गणना करवाने की रही है।

इसी वजह से जनता दल की संयुक्त मोर्चा की सरकार ने 1996-97 में 2001 में जातिय गणना करवाने का निर्णय लिया था लेकिन वर्ष 2001 में एनडीए की सरकार आने के बाद फैसले को रद्द कर दिया गया। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में नीतीश कुमार भी हिस्सा थे। दुबारा 2011 की जनगणना से पूर्व 2010 में लालू जी और अन्य समाजवादियों ने संसद में जोरदार आवाज उठाया था और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी स्वीकृति भी दी थी। एनडीए की सरकार ने 2021 में जनगणना ही नहीं करवाया।

अपने अपने 17 महीने की अल्प सरकार में ही बिहार में जातीय गणना करवाया और उसी अनुपात में आर्कषण व्यवस्था भी बनाया। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जातीय गणना नहीं करवाते हैं तो वंचित, उपेक्षित, उत्पीड़ित और उपहसित वर्ग के लोग भाजपा के लोगों को क्षेत्र में घुसने नहीं देंगे। भाजपा को समर्थन देने वाली क्षेत्रीय पार्टियां बिना रीढ़ की हड्डी के सिद्धांतहीन लोगों के हाथ में हैं। तेजस्वी ने अंत में लिखा है कि मोदी जी, देख लेना हम आपको जातिगत जनगणना कराने पर मजबूर करेंगे ही करेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-          पटना में Scorpio ने 5 महिलाओं को रौंदा, स्थिति गंभीर

Modi Ji Modi Ji Modi Ji

Modi Ji

Share with family and friends: