Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार ली प्रधानमंत्री की शपथ

Modi Oath Ceremony

Modi Oath Ceremony: आज नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कर्यकाल के लिए प्रधानमंत्री की शपथ ले ली है। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद की शपथ दिलाई। वे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री हो गये हैं। इससे पहले लगातार तीन बार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने पीएम पद की शपथ ली थी।

Modi Oath Ceremony:

इसके बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर, एचडी कुमार स्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी, ललन सिंह, सर्वानंद सोनेवाल, डॉ. वीरेंंद्र कुमार, मोहन नायडू, प्रह्लाद जोशी, जुएल उरांव, गिरिराज सिंह, अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, किरेन रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मांडविया, गंगापुरम किशन रेड्डी, चिराग पासवान, सीआर पाटिल, राव इंद्रजीत सिंह, जीतेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, प्रतापराव जाधव, जयंत चौधरी, जितिन प्रसाद, श्रीपद यशो नायक, पंकज चौधरी, कृष्णपाल गुर्जर, रामदास आठवले, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, अनुप्रिया पटेल, वी सोमन्ना, चंद्रशेखर पेम्मासानी, एसपी सिंह बघेल, शोभा करंदलाजे, कीर्तिवर्धन सिंह, बीएल वर्मा, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, एल मुरुगन, अजय टम्टा, बंडी संजय कुमार, कमलेश पासवान, भागीरथ चौधरी, सतीश चंद्र दुबे, संजय सेठ, रवनीत सिंह बिट्टू, दुर्गादास उड़के, रक्षा खडसे, सुकांत मजूमदार, सावित्री ठाकुर, तोखन साहू, राजभूषण चौधरी, श्रीनिवास वर्मा, हर्ष मल्होत्रा, नीमूवीन बामभानिया, मुरलीधर मोहोल, जॉर्ज कुरियन, पवित्रा मागॉरिटा ने पद की शपथ ली।

वहीं इस शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ समारोह में शामिल होने पहुंच गए हैं। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी के साथ पहुंचे हैं।

Modi Oath Ceremony:

वहीं नयी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं संवैधानिक कर्तव्य के कारण इस समारोह में शामिल हो रहा हूं। मैं राज्यसभा में विपक्ष का नेता हूं, यह मेरा कर्तव्य है।

Modi Oath Ceremony:

इस शपथ ग्रहण समारोह में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह में हिस्सा ले सकते हैं।

Share with family and friends: