पटना: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं। राजधानी पटना में उन्होंने भाजपा कार्यालय में भाजपा नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की तो दूसरी तरफ उन्होंने ग्रामीण विकास की केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा के साथ ही आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार आगमन की तैयारी की समीक्षा भी की। CM Nitish CM Nitish CM Nitish CM Nitish CM Nitish
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विकसित भारत का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है। विकसित भारत के लिए विकसित बिहार एनडीए की दोनों सरकारें मिल कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के विकास के लिए अनेकों सौगातें दी गई है और दी जा रही हैं तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास और जनकल्याण के अनेकों कार्यक्रम चल रहे हैं। 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की जनता को अनेकों सौगात देने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें – PK की रैली: खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली बात हो गई
इस अवसर पर पंचायती राज के चुने हुए प्रतिनिधियों का सम्मलेन भी होगा जिसमें देश भर के पंचायत प्रतिनिधि जुटेंगे। इस दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन होगा साथ ही ग्रामीण विकास के लिए भी बिहार की जनता को कई सौगात दी जाएगी। पिछले वर्ष जब प्रधानमंत्री आये थे तो बिहार के 7 लाख 90 हजार पात्र भाई बहनों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान दिए गए थे।
अब 5 लाख 20 हजार और मकान कच्चे मकानों से पक्का मकान बनाने के लिए दिए जायेंगे। आज हमने तैयारियों की समीक्षा की है। आज हमने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा भी की और मुझे ख़ुशी है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो रहा है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar में फिर से जातिय गणना कराएगी कांग्रेस, गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट