मोदी की गारंटी यानि गारंटी की भी गारंटी, तीन राज्यों में बीजेपी को मिला पूर्ण बहुमत

नई दिल्लीः मोदी की गारंटी काम कर गई। जी हां मोदी ने जनता को जो गारंटी दी थी कि मोदी की गारंटी यानि गारंटी की भी गारंटी। अब इसी भाषण को जनता ने शायद सच कर दिखाया है। बीजेपी ने देश के चार राज्यों में हुए चुनाव के नतीजों में तीन राज्यों पर पूर्ण बहुमत हासिल कर सरकार बनाने वाली है।

बीजेपी एकतरफा मुकाबला अपने नाम करते हुए तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत हासिल किया है। वहीं कांग्रेस ने दो राज्यों में अपनी सरकार गंवा दी है।

अभी तक जानकारी के अनुसार चार में से तीन राज्यों में कमल फिर से खिलने जा रही है। ताझा रुझानों के मुताबिक मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटों में से भाजपा 164 सीटें जीतकर बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। वहीं कांग्रेस 65 सीटें ही जीत पाई है।

छत्तीसगढ़ में चला मोदी जादू

छत्तीसगढ़ में भी मोदी का जादू चल गया है। यहां पर बीजेपी ने राज्य की कुल 90 सीटों में से 54 सीटें जीतकर एकतरफा मुकाबला जीत लिया है। जबकि कांग्रेस 35 सीटें ही जीत पाई है। जबकि अन्य ने 1 सीट जीती हैं। इस तरह से साफ देखा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता भी इस बार बदलाव के मूड में है। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।

राजस्थान में फिर बदली सरकार

वहीं राजस्थान में भी इस बार बड़ा बदलाव हुआ है। वैसे तो राजस्थान में हर 5 सालों में जो सरकार बदलने की रीत चली रही है। वह रीत इस बार भी कायम है और 5 सालों के बाद फिर से बीजेपी की सराकार बनने जा रही है। राजस्थान की कुल 199 सीटों में से बीजेपी ने 115 सीटें जीत लिया है। वहीं काग्रेस 69 सीटें ही जीत पाई हैं। जबकि अन्य पार्टियों ने 15 सीटों पर कब्जा किया है।

कांग्रेस का एकमात्र सहारा तेलंगाना

तेलंगाना के नतीजों ने कांग्रेस बड़ी राहत जरुर दी है। कांग्रेस ने तेलंगाना की कुल 119 सीटों के मुकाबले 65 सीटें जीत लिया है। जबकि बीआरएस इस बार 39 सीटें ही जीत पाई है। जबकि बीजेपी 8 सीटों पर सिमटकर रह गई है वहीं एआईएमआईएम ने 7 सीटें जीती है।

एक और राज्य मिजोरम के चुनावी आंकड़े सामने नहीं आए हैं। मिजोरम में चुनाव के नतीजे कल घोषित होंगे। उसके बाद ही नतीजे सामने आ पाएंगे। मिजोरम के नतीजे कल यानि की 4 दिसंबर को सामने आएंगे।

Share with family and friends: