मोहन भागवत 11 से 13 जुलाई तक रांची में

मोहन भागवत 11 से 13 जुलाई तक रांची में

रांची: आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत सोमवार को बोकारो पहुंचे। यहां उनका पांच दिवसीय प्रवास है। वहीं, संघ प्रमुख 11 से 13 जुलाई तक रांची में रहेंगे।

इस दौरान देश भर के प्रांत प्रचारकों की बैठक में शामिल होंगे। सोमवार को बोकारो पहुंचे संघ प्रमुख ने सभी प्रशिक्षणार्थियों के साथ अनौपचारिक मुलाकात की और प्रशिक्षण अवधि के अनुभव के बारे में जानकारी ली। वे 21 जून तक सरस्वती विद्या मंदिर बोकारो में रहेंगे।

बोकारो के सेक्टर-3 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के प्रथम और द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन करेंगे। विद्यालय में उत्तर-पूर्व क्षेत्र झारखंड-बिहार के स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण वर्ग 6 जून से चल रहा है, जो 26 जून तक चलेगा।

पांच दिन का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी होगा। संघ शिक्षा वर्ग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। प्रशिक्षण वर्ग में 600 स्वयंसेवक हिस्सा ले रहे हैं।

मंगलवार को सर संघचालक ध्वज प्रणाम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अगले पांच दिनों तक यहां पर जीवन, समाज, दैनिक व्यवस्था को लेकर कार्यक्रम होगा।

Share with family and friends: