सुपौल : भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित सुपौल जिले के बीरपुर में नवनिर्मित सरस्वती विद्या मंदिर का लोकार्पण करने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघ संचालक डॉक्टर मोहनराव मधुकर भागवत पहुंचे। सभास्थल पर भारी संख्या में भारी भीड़ पहुंची हुई है। बिहार राज्य के कोने-कोने से पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं की भीड़ में गेरुआ वस्त्र और काली टोपी धारण किए हुए लोग बहुतायत में नजर आ रहे थे। निर्धारित समय से विद्यालय परिसर में पहुंचे मोहन भागवत का दर्शकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। एक और जहां भारत माता की जय के नारे लग रहे थे, वहीं कई लोग वंदे मातरम के भी नारे लगा रहे थे।
यह भी पढ़े : राष्ट्रीय लोक अदालत की जागरूकता को लेकर न्यायाधीश ने गाड़ियों को दिखाई हरी झंडी
यह भी देखें :