धनबाद में रिंग सेरेमनी में छेड़खानी, फिर बदमाशों ने की मारपीट, दो हिरासत में

रिंग सेरेमनी

धनबाद. गुरुवार को रिंग सेरेमनी के एक कार्यक्रम में छेड़खानी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। लड़की के पिता का आरोप है कि तीस से चालीस की संख्या में आए बदमाशों ने अचानक से लड़की व लड़का पक्ष के लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने हमलावरों पर महिलाओं के साथ बदसूलकी करने का भी आरोप लगाया। सूचना पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मौके से दो युवकों को हिरासत में लेकर थाने लाई। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

रिंग सेरेमनी में छेड़खानी

लड़के के पिता धनबाद के हाउसिंग कॉलोनी निवासी वकील दास के मुताबिक, एलसी रोड में विवाह मंडप भवन में रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान घर की कुछ लड़कियां गोल्फ ग्राउंड घूमने गईं थी। यहां से उन्हें फोन आया कि कुछ मंचलो के द्वारा लड़कियों के साथ छेड़खानी की जा रही है। सूचना पर गोल्फ ग्राउंड पहुंचे। युवकों को समझाया गया। इसके बाद वापस कार्यक्रम स्थल आकर खाना खाने बैठे थे, तभी तीस से चालीस की संख्या में युवकों का ग्रुप ने लड़का व लड़की पक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी।

इस बदमाशों ने दर्जनों कुर्सियां तोड़ डाली। वकील दास ने बताया कि हमलावरों ने उन्हें तथा उनके दामाद के साथ भी मारपीट की। मारपीट कर रहे युवक महिलाओं के कमरे में घुस गये। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। लड़का पक्ष बोकारो जैना मोड़ से इस रिंग सेरेमनी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था।

राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट

Share with family and friends: