बालू घाटों की CCTV से निगरानी शुरू, पहले ही दिन…

CCTV

पटना: बिहार सरकार ने अवैध खनन को रोकने के लिए सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बालू घाटों की अब निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी। इसके लिए कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाया गया है। अवैध खनन को रोकने के लिए बालू घाटों की निगरानी गुरुवार से शुरू कर दी गई है। अब राज्य में संचालित सभी बालू घाटों की निगरानी लाइव सीसीटीवी के जरिए की जाएगी। निगरानी के लिए खनिज विकास पदाधिकारी एवं खान निरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है।

सीसीटीवी लाइव फुटेज की निगरानी के क्रम में पहले ही दिन प्रथम पाली में कल 109 बालू घाटों की सीसीटीवी फुटेज लाइव नहीं पाई गई। लाइव नहीं होने वाले इन सभी 109 बालू घाटों का ई-चालान बंद कर दिया गया है। अब उन बालू घाटों का ई-चालान तभी शुरू की जाएगी जब सीसीटीवी फुटेज विभागीय कंट्रोल रूम में प्रदर्शित होने लगेंगे।

पटना से अभिषेक की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

‘तेजस्वी है तो ताकत है’, SOCIAL MEDIA पर शेयर कर लालू ने लिखा…

CCTV CCTV CCTV

CCTV

Share with family and friends: