रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नाम से व्हाट्सऐप पर फेक अकाउंट बनाकर पैसे मांगे जा रहें है. साइबर अपराधियों ने मोबाइल नंबर 7874086569 से व्हाट्सऐप अकाउंट बना लिया है.
इस नंबर से मैसेज कर अलग-अलग परिस्थिति का हवाला देते हुए पैसों की मांग की जा रही है. सूचना के बाद उपायुक्त ने आमलोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उपायुक्त रांची के नाम पर किसी तरह का मैसेज आता है और पैसों की मांग की जाती है तो कोई लेन-देन न करें.
तुरंत रिपोर्ट दर्ज करायें. इधर, प्रशासन ने फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जानकारी दी है. कहा गया है कि इस संबंध में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनायी जा रही है.