रांचीः कांग्रेस नेता और मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल के नौकर के यहां मिले 25 करोड़ कैश मामले में नया अपडेट सामने आया है।
जानकारी के अनुसार ED द्वारा जब्त नोटों का ढेर इतना बड़ा है कि मशीनें गिनते-गिनते थक जा रही है। इसी दौरान कैश गिनने के लिए और भी मशीने मंगाई गई हैं।
अब इन पैसों को ईडी अपने साथ ले जाने के लिए 6 बक्से मंगाए हैं। इसके साथ ही 6 बक्से और मंगाई गई है। इन बक्सों में कैश भरकर ले जाया जाएगा।
इसके साथ ही कई और ठिकानों से भी कैश मिलने की जानकारी मिल रही है। जानकारी के अनुसार अब तक कुल 35 करोड़ रुपए बरामद किये जा चुके हैं।