Ramgarh : जिले के कोयलांचल अरगड्डा क्षेत्र के पत्रकार चौक गिद्दी ‘ए’ के समीप भारत रत्न जननायक का कर्पूरी ठाकुर की 101वीं पुण्यतिथि मनाई गई. अवसर पर मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय महासचिव विजय साहू, विशिष्टो में आजसू के केंद्रीय सचिव गुड्डू यादव, राजद के राजनाथ यादव आदि उपस्थित हुए. सभी ने जननायक का कर्पूरी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दिया.
Highlights
Ramgarh : महापुरुषों के बताएं मार्ग पर चलकर भविष्य का निर्माण संभव-विजय
मुख्य वक्ता आजसू के केंद्रीय महासचिव विजय साहू ने कहां कि महापुरुषों के बलिदान त्याग और बताएं मार्ग पर चलकर राज्य व देश का भविष्य निर्माण हो सकता है. कोयलांचल अरगड्डा क्षेत्र के गिद्दी पत्रकार चौक पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित किया जाना ऐतिहासिक है. सीसीएल प्रबंधन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है. आगे सुंदरीकरण करने की भी बातें कहीं।
मौके पर संजीत पटेल, जितेंद्र कुमार, राजेश सिंह, अजय कुमार, सोनू पासवान, विजय सिंह, धन्ना दत्ता, आनंद कुमार, चरण महली, दीपक झा, अजय कुमार, विक्की, ललित सहजारा, सियाराम सिंह, मोनू अग्रवाल, छोटू चौधरी समेत दर्जनों युवा समाजसेवी, ग्रामीण उपस्थित थे।
रविकांत की रिपोर्ट–