पटना : बिहार विधानसभा में मॉनसून सत्र चल रहा है। सदन में विपक्षी पार्टियों के द्वारा लगातार तीन दिनों से हंगामा देखने को मिल रहा है।आज भी सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। आज यानी 25 जुलाई को सदन की कार्यवाही का चौथा दिन है। सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, मंत्री तारकिशोर प्रसाद, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान सहित तमाम मंत्री और विधायक सदन में पहुंच गए हैं। वहीं विपक्ष के सभी विधायक बेल में आकर जमकर हंगामा कर रहे हैं। विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव विपक्षी नेताओं को अपने सीट पर बैठने के लिए आग्रह कर रहे हैं लेकिन विपक्षी विधायक उनकी बातों को नहीं सुन रहे हैं। सदन के बेल में आकर विपक्षी पार्टी के नेता पोस्टर भी लहरा रहे हैं।
यह भी पढ़े : मॉनसून सत्र : सदन शुरू होने से पहले विपक्षी विधायकों का बाहर में हंगामा जारी
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट