उपायुक्त की अध्यक्षता में पत्रकारों के साथ मासिक प्रेस वार्ता का आयोजन, जिले की समस्याओं की ली जानकारी

गुमला: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज बुधवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में मासिक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में जिले भर के विभिन्न विभागों के उपलब्धियों पर आंकड़ेवर परिचर्चा तो हुई इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी पत्रकारों से जिले भर की मुख्य समस्याओं के बारे में जाना। मौके पर जिले के सभी पत्रकारों ने जिले के महत्वपूर्ण समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान पत्रकारों ने उपायुक्त द्वारा गठित जन शिकायत निवारण सेल के बारे में पूछा जिसपर उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार, मीडिया, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से कई समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त होते है।

जन शिकायत सेल का किया गया गठन 

सभी समस्याओं का अनुपालन और उसकी कार्रवाई में विलम्ब न हो और किसी एक व्यक्ति को अपने आवेदन को समर्पित करने के बाद बार-बार सरकारी कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। इसके लिए जन शिकायत सेल का गठन किया गया। है। जिसे जिला स्तर के मॉनिटरिंग टीम द्वारा लगातार मॉनिटर किया जाएगा एवं ये सुनिश्चित किया जाएगा की सभी समस्याओं का निवारण निर्धारित समय अंतराल में हो जाए। इसके अलावा उपायुक्त ने एक और जानकारी दी कि जिला स्तर पर एक ऑनलाइन पोर्टल के भी गठन करने पर कार्य किया जा रहा है, जिसके माध्यम से जनता अपने घरों से ही समस्याओं के विषय में ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे और जिला मॉनिटरिंग टीम उक्त सभी समस्याओं का ससमय निवारण करवाना सुनिश्चित करेंगे।

किसानों को सरकार द्वारा दिए जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली

इस दौरान पत्रकारों ने सूखे के स्थिति में किसानों को सरकार द्वारा दिए जाने वाली सुविधाओं एवं कार्ययोजना के बारे में पूछा। उपायुक्त ने जानकारी दी कि 3 चरणों में इस समस्या का निवारण करने का प्रयास किया जा रहा है, पहले चरण में वैसे किसान जिन्हे रवि की खेती में नुकसान हुआ है उन्हे सरकार की कल्याण कारी योजनाओं से लाभान्वित करते हुए आर्थिक राहत देने का कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरी चरण में वैकल्पिक खेती को भी बढ़ावा दिया जा रहा है एवं किसानों को प्रशिक्षण सहित अन्य सरकारी सहायता दी जा रही है। वहीं वैसे किसान जो सुरक्षित पलायन करना चाहते हैं या वैसे लोग जो जिले से बाहर जाकर अच्छी आमदनी कमाना चाहते हैं वैसे लोगों की भी जिम्मेदारी लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तत्कालीन सहायता प्रदान की जा रही है।

जिले के ज्वलंत मुद्दों पर उपायुक्त से किया सवाल 

इस दौरान कुछ पत्रकारों ने जिले के कई ज्वलंत मुद्दों के विषय में उपायुक्त से सवाल किया। जिसमें अवैध शराब की बिक्री, अनियमित राशन वितरण, पलायन, बाल मजदूरी, पानी, बिजली, सड़क, राशन कार्ड, एंबुलेंस की व्यवस्था आदि से जुड़े मुद्दे शामिल थे। उक्त सभी मुद्दों पर उपायुक्त ने सहज रूप से जानकारी दी। जिन बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है उसके विषय में भी बताया ,एवं जिन मुद्दों से वे अनाभिग्य थे उसे अपने संज्ञान में लेते हुए उसपर भी कार्रवाई जल्द ही करने का आश्वासन दिया।

एंबुलेंस (108) को फंक्शनल कर दिया जाएगा

एंबुलेंस के मुद्दे को लेकर उपायुक्त ने बताया कि जल्द ही जिले में 16 एंबुलेंस (108) को फंक्शनल कर दिया जाएगा जिसपर कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरोक अन्य एंबुलेंस का भी संचालन किया जाएगा।। इसके अलावा उपायुक्त ने पत्रकारों द्वारा उठाए गए अन्य कई बिंदुओं पर परिचर्चा की। प्रेस वार्ता के दौरान जिले के सभी वरीय मीडिया कर्मी मौजूद रहें एवं जिला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एलिना दास, प्रधान लिपिक स्वाति तिर्की, फोटोग्राफर दिवाकर साहू भी मौजूद रहें।

रिपोर्टः अमित राज

Video thumbnail
मनरेगा कर्मियों को महीनों से नहीं मिला वेतन,कर दी गई सेवा समाप्त,शिकायत ले पहुंचे मंत्री दीपिका आवास
08:17
Video thumbnail
पाकिस्तान द्वारा छेड़े युद्ध में भारत की जीत के लिए रांची के पहाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना
03:36
Video thumbnail
राजधानी रांची में बंद घर को कैसे बनाया गया निशाना, बिना ताला तोड़े कैसे हुई चोरी जानिए | Ranchi
06:28
Video thumbnail
नेपाल और बांग्लादेश बॉर्डर पर कैसी है तैयारियां देखिए ग्राउंड ज़ीरो से News 22Scope पर....
15:08
Video thumbnail
धनबाद बैंकमोड़ ओवरब्रिज मरम्मती कार्य को लेकर कल से बाँया छोर रहेगा बंद... । Dhanbad News।
06:03
Video thumbnail
सरना स्थल बचाओ मोर्चा ने सरना कोड और जाती जनगणना को लेकर CM हेमंत को दे दी नसीहत.. | Ranchi
05:48
Video thumbnail
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, आतंकियों को पता चला "एक चुटकी सिंदूर" की कीमत
05:46
Video thumbnail
साम्बा में कई घुसपैठियों को भारत ने मार गिराया, BLA और TTP भी डरा रहा पाकिस्तान को
13:32
Video thumbnail
शहीद बुधु भगत के नाम से जाना जाएगा DSPMU, सुनिए छात्र नेताओं ने क्या कहा | Ranchi | Jharkhand
09:43
Video thumbnail
बिहार चुनाव: समस्तीपुर मोरवा का रण, संघर्ष महाभीषण, RJD के रणविजय के सामने मल्लाह, भूमिहार या...
15:09