शिवहर : शिवहर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले में नामांकन का भोज खाने के दौरान 150 से अधिक लोग बीमार हो गए. इस दौरान सदर अस्पताल शिवहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं मरीजों की संख्या इतनी है कि सारे बेड भर गए. एक बेड पर 3 से 4 मरीज भर्ती कराए गए हैं. सभी मरीजो को खाने के कुछ घण्टे बाद ही उल्टी दस्त शुरू हो गई. वही मरीजों से एक भी जगह खाली नहीं है.
बेड से लेकर फर्श तक मरीज ही मरीज दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं, और कई मेडिकल टीमें लगाई गई है. बता दें कि नामांकन के दौरान प्रत्याशी के द्वारा सुगिया राजा चौक पर मछली और भात का भोज का आयोजन किया गया था.
भोज का आयोजन दिन के 2 बजे किया गया था. सभी ताजपुर पंचायत के रहने वाले बताए जा रहे हैं. बता दें कि सुगिया, ताजपुर, परदेशिया, बंकूल, सुंदरपुर गांव के सभी मरीज बताए जा रहे हैं. एसडीएम मो0 इशत्याक अली अंसारी ने बताया कि 100 से अधिक लोग बीमार हैं, और लोग आ रहे हैं. सभी का इलाज किया जा रहा हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं.
रिपोर्ट : मनोज