हजारीबाग. बरही प्रखंड अंतर्गत बेंदगी गांव में फूड प्वाइजनिंग का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि गांव में ग्रामीणों के द्वारा अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया था। इसमें प्रसाद के रूप में लोगों को सूजी का हलवा वितरण किया गया था। इस प्रसाद को ग्रहण करने के बाद लगभग 200 से 250 की संख्या में लोग अचानक बीमार हो गए।
हजारीबाग में प्रसाद खाने से 200 से अधिक लोग बीमार
वहीं आनंद फानन में सभी को बरही अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। अन्य लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा गांव में ही कैंप के माध्यम से इलाज किया जा रहा है और जरूरत के अनुसार मेडिसिन भी दी जा रही है। घटना की जानकारी खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी हजारीबाग को दी गई है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम गांव पहुंचकर खाद्य सामग्रियों की जांच की तो पाया गया कि प्रसाद में प्रयोग किए गए सूजी का एक्सपायरी डेट समाप्त हो चुका था।
साथ ही प्रसाद में प्रयोग किए गए पूजा का घी में भी कुछ गड़बड़ियों की बात कही जा रही है। वहीं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी और उनकी टीम ने सैंपल को कलेक्ट करते हुए जांच के लिए लैबोरेट्री भेज दिया है। आगे उन्होंने बताया कि जांच का रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं बरही अनुमंडलीय अस्पताल के डीएस डॉक्टर प्रकाश ज्ञानी अपने स्तर से सभी की स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं एवं लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर थोड़ी सी भी स्वास्थ्य बिगड़ती है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह ले एवं अस्पताल पहुंचकर समुचित इलाज करवाएं।
शशांक शेखर की रिपोर्ट