रांची: डी फार्मा की पढ़ाई कर रहें 3500 विद्यार्थियों के परीक्षा पर संकट खड़ा हो गया है।छात्रों की परीक्षा समय पर नहीं हो रहा है,सेशन लेट चल रहा है। छात्रों की परेशानी लगातर बढ़ रहा है।
सत्र 2021-23 बैच के दूसरे वर्ष की फाइनल परीक्षा अब तक नहीं हो पाई है। जबकि यह परीक्षा 2023 में ही हो जानी चाहिए थी। यानी सेशन लगभग एक साल लेट चल रहा है।
वहीं 2022-24 के स्टूडेंट्स भी अपने वार्षिक परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। छात्रों के अनुसार इस सत्र की पहले वर्ष की परीक्षा भी लेट से हुई। अब दूसरे वर्ष की परीक्षा भी लेट हो रही है।
अभी तक परीक्षा के लिए कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। छात्रों ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए छात्र कई बार कांउसिल के अधिकारियों से मिले, जिसमें कहा गया कि रजिस्ट्रार नहीं होने के कारण परीक्षा के आयोजन में समस्या हो रही है।
इधर, छात्र अपनी समस्या को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिल चुके हैं। वहीं मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन दे चुके हैं। बताते चलें राज्य के फार्मेसी संस्थानों के डी फार्मा की परीक्षा झारखंड स्टेट फार्मेसी काउंसिल की ओर से आयोजित कराई जाती है।