Ramgarh : जिला रामगढ़ में झारखंड मुक्ति मोर्चा का कार्यकर्ता मिलन समारोह सह सदस्यता अभियान बाल मंडली सिरका मैदान में आयोजित हुआ. सदस्यता अभियान का नेतृत्व जगनारायण बेदिया ने किया. सदस्यता अभियान में सिरका के सात टोले के कउवाबेड़ा, बेदिया टोला, चाणक, तेलियाटांड़, बुधबाजार, टोंगी, बुंडू से दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली.
Highlights
Ramgarh : रोड सेल में रैयतो व विस्थापितों को मिलेगा रोजगार- राजेश
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रोड सेल प्रभारी राजेश बेदिया व अन्यो ने पार्टी का पट्टा पहनाकर दल में शामिल किया. संचालन त्रिवेणी प्रजापति, इरफान खान ने एक साथ किया. वक्ता के रूप में जगनारायण बेदिया, करमचंद उरांव, विनोद करमाली, अरविंद चौहान, सुनील मुंडा, समीर मुर्मू, रमेश मांझी, भुवनेश्वर बेदिया, मोहन मुंडा, संजय बेदिया, जगन्नाथ प्रसाद, अर्जुन राम रहे.
वक्ताओं ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का परचम लहराएगा. चुंकी माटी और पार्टी को बचाने में कार्यकर्ता अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभा रहे हैं. रोड सेल सिरका में ग्रामीण रैयत विस्थापितों को रोजगार दिया जाएगा. जिसे लेकर ग्रामीण रैयत विस्थापित मोर्चा की एक कमेटी भी बनाने का निर्णय लिया. झामुमो की सदस्यता लेने वालों में विनोद करमाली, राजू बेदिया , लालमोहन बेदिया, बादल बेदिया, करण बेदिया, मुकेश बेदिया, दशरथ साव, अजय बेदिया, जैकी बेदिया, कुणाल बेदिया, संदीप बेदिया, आशीष बेदिया, समीर कुमार, सुभाष राम, निषाद अंसारी, महेश कुमार, प्रमोद राम, अजय राम, अमन राम, सोनू अंसारी आदि शामिल हैं.
मौके पर राजू बेदिया, कुलदीप बेदिया, सखीचंद बेदिया, रवि, अनिल, रवि बेदिया, सोहर, टिंकू, संतोष, लालमोहन, नरेश, महेंद्र, नीतीश, धनंजय उरांव, कैलाश बेदिया, सागर बेदिया, पवन बेदिया, कुणाल, बैजनाथ, शिबू, सूरज, मनोज मुंडा, दिनेश करमाली, नरेश बेदिया, छोटेलाल, प्रकाश, सुनील, बिरसा कुम्हार, प्रसाद कुम्हार, अमन कुमार, प्रमोद, प्रकाश, अजय कुमार, रमाशंकर, महेश, पवन, राजू, गोलू, बबलू, बादल, जुनैद, छोटू, गुलेल, सूरज, संदीप, मनकू कुजूर, दुर्गा चरण, महेश कुमार, सुमित करमाली, मोनू खान, वहीदन खातून, सोनू, गौरी बेदिया, कोलेश्वर उरांव, मुकेश महतो, मुकेश राम, किशोर बेदिया, बादल बेदिया ,सुभाष राम, सुभाष उरांव ,संतोष बेदिया समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
रविकांत की रिपोर्ट–