Monday, October 13, 2025
Loading Live TV...

Latest News

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना में 12 नवंबर को पासपोर्ट अदालत का होगा आयोजन

पटना. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा एक विशेष पासपोर्ट अदालत का आयोजन 12 नवंबर 2025 (बुधवार) को किया जाएगा। यह अदालत सुबह 09:30 बजे से लेकर दोपहर 04:30 बजे तक पब्लिक हॉल, द्वितीय तल, डी-ब्लॉक, मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स, पटना-800001 में आयोजित होगी।इसको लेकर क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना ने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय, पटना एवं विदेश मंत्रालय, पासपोर्ट सेवा परियोजना के माध्यम से नागरिकों को सुलभ, कुशल और समयबद्ध तरीके से सेवाएं प्रदान करने को प्रतिबद्ध है। 12 नवंबर, 2025 को आयोजित होने वाला पासपोर्ट अदालत इसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।पासपोर्ट अदालत में...

Bokaro: मां-बेटे को 15 महीने तक बंधक बनाकर रखा, अब पुलिस ने कराया मुक्त

Bokaro: सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के क्वार्टर नंबर 2517 में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मां और बेटे को करीब 15 महीने तक बंधक बनाकर रखा गया था। पुलिस ने सूचना मिलने पर दोनों को मुक्त कराया। यह घटना संतोष कुमार महतो और उनकी मां सीता देवी की है, जो चास के बंसीडीह निवासी हैं। Bokaro: ये था विवाद थाना प्रभारी संगीता कुमारी ने बताया कि उन्हें मामले की सूचना टेलीफोन से मिली थी। तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और मां-बेटे को बंद कमरे से मुक्त कराया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि संतोष कुमार...

RJD के 2 विधायक विभा देवी व छोटे लाल राय ने थामा JDU का हाथ

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो विधायक ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) का दामन थाम लिया। परसा विधायक छोटे लाल राय और नवादा विधायक विभा देवी जदयू में शामिल हो गईं। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने दोनों को पार्टी में शामिल कराया। रजौली से राजद विधायक प्रकाश वीर कल यानी 14 अक्टूबर को जदयू ज्वाइन करेंगे। बता दें कि ये तीनों विधायक कल ही राजद पार्टी से इस्तीफा दिया था। कुछ दिन पहले वीभा देवी और प्रकाश वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के...

सास-बहू को द’बंगों ने पीटा, घर के शीशे का दरवाजा तोड़ा

गया : गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के नामा गांव की है। नामा ग्राम निवासी टिंकी कुमारी और उनके पति मनीष कुमार के गांव के ही कुछ लोगों के दबंगई से भयभीत और परेशान हैं। भयभीत टिंकी कुमारी ने बताया कि 20 अगस्त की दोपहर में गांव के ही शशि कुमार, नीरज कुमार, सूरज कुमार, शेखर, बिंदु, आशु, संजय, ललन राउत , विनय राउत, मनीष राउत , अखिलेश, शुभम, छोटू,राउत, प्रमोद राउत और दीप नारायण राउत इकट्ठे आए और गाली-गलौज करते हुए घर के अंदर घुस गए। उन्होंने कहा कि हमारा बाल पकड़कर धक्का-मुक्की कर जमीन पर पटक दिया और घसीटने लगा। जिससे मेरा पैर हाथ छिल गया। इसी बीच मेरी सास बचाने आई तो उसे भी गाली देते हुए धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया।

आपको बता दें कि हमला करते हुए शशि कुमार ने मेरे पति मनीष को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सहयोग से मेरे पति मनीष कुमार घर पर नहीं थे। इसी बीच शशि मेरे किचन में घुसकर गैस सिलेंडर का पाइप खींचकर कहने लगा कि आज सास बहू दोनों को जलाकर स्वाहा कर देंगे। पीड़िता टिंकी कुमारी ने बताया कि उस समय घर में मैं और मेरी सास अकेले थे। घर में और कोई भी नहीं था। जाते जाते शशि कुमार और उसके साथ आए लोगों ने घर में के मुख्य दरवाजे पर लगी कांच को पत्थर चला कर चकनाचूर कर दिया। पीड़िता टिंकी कुमारी और पति मनीष कुमार ने बताया कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बोधगया थाना की पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी करने की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़े : Gaya पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार व कारतूस के साथ महिला समेत 2 गिरफ्तार

यह भी देखें :

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Related Posts

आचार संहिता लागू होने के 7वें दिन पहली बड़ी बरामदगी, बाइक...

आचार संहिता लागू होने के सातवें दिन पहली बड़ी बरामदगी, बाइक सवार दो युवकों से 19.95 लाख रुपए बरामद गयाजी : विधानसभा चुनाव की आचार...

अपनी ही अर्थी पर लेटे मोहनलाल”: जिंदा शख्स की निकली अंतिम...

गया जिले के कोंची गांव में 74 वर्षीय मोहनलाल ने जीवित रहते अपनी अंतिम यात्रा निकाली, बैंडबाजे और ‘राम नाम सत्य है’ के बीच...

जनसुराज प्रत्याशी लक्ष्मण मांझी बोले, रोजगार, शिक्षा और कानून व्यवस्था में...

जनसुराज प्रत्याशी लक्ष्मण मांझी बोले, रोजगार, शिक्षा और कानून व्यवस्था में सुधार उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जनसुराज पार्टी ने बोधगया...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel