गया : गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के नामा गांव की है। नामा ग्राम निवासी टिंकी कुमारी और उनके पति मनीष कुमार के गांव के ही कुछ लोगों के दबंगई से भयभीत और परेशान हैं। भयभीत टिंकी कुमारी ने बताया कि 20 अगस्त की दोपहर में गांव के ही शशि कुमार, नीरज कुमार, सूरज कुमार, शेखर, बिंदु, आशु, संजय, ललन राउत , विनय राउत, मनीष राउत , अखिलेश, शुभम, छोटू,राउत, प्रमोद राउत और दीप नारायण राउत इकट्ठे आए और गाली-गलौज करते हुए घर के अंदर घुस गए। उन्होंने कहा कि हमारा बाल पकड़कर धक्का-मुक्की कर जमीन पर पटक दिया और घसीटने लगा। जिससे मेरा पैर हाथ छिल गया। इसी बीच मेरी सास बचाने आई तो उसे भी गाली देते हुए धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया।
आपको बता दें कि हमला करते हुए शशि कुमार ने मेरे पति मनीष को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सहयोग से मेरे पति मनीष कुमार घर पर नहीं थे। इसी बीच शशि मेरे किचन में घुसकर गैस सिलेंडर का पाइप खींचकर कहने लगा कि आज सास बहू दोनों को जलाकर स्वाहा कर देंगे। पीड़िता टिंकी कुमारी ने बताया कि उस समय घर में मैं और मेरी सास अकेले थे। घर में और कोई भी नहीं था। जाते जाते शशि कुमार और उसके साथ आए लोगों ने घर में के मुख्य दरवाजे पर लगी कांच को पत्थर चला कर चकनाचूर कर दिया। पीड़िता टिंकी कुमारी और पति मनीष कुमार ने बताया कि 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बोधगया थाना की पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी करने की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़े : Gaya पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार व कारतूस के साथ महिला समेत 2 गिरफ्तार
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट