निरसा/धनबाद. विधानसभा अंतर्गत एग्यारकुंड उत्तर पंचायत मोची टोला के ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह गलत इलाज के चलते एक बच्चे की मां की जान चले जाने के मामले को लेकर कृष्णा कांटा स्थित पायल नर्सिंग होम के बाहर जमकर हंगामा किया। हालांकी नर्सिंग होम संचालक मृतक के परिजनों की आने की सूचना पर क्लीनिक बंद कर फरार हो गए।
निरसा में गलत इलाज से महिला की मौत
घटना की सूचना मिलते ही मुखिया काकुली मुखर्जी पहुंची और पूरे घटना की जानकारी ली। वहीं मृतक की मां जवा रोहिदास ने गलत इलाज के कारण पुत्री कल्पना रोहिदास की मौत का जिम्मेवार क्लीनिक संचालक एवं कम्पाउनडर को ठहराया एवं उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि 29 जुलाई की सुबह 9 बजे मैं अपनी पुत्री कल्पना रोहिदास को रक्तश्राव होने के कारण पायल नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर शान्तिमय झरियात ने कहा कि आपकी बेटी का मिसकरेज हो गया है। इसका वाश करना होगा। हमलोग इसकी अनुमति दिए। उन्होंने कहा कि इसे स्त्री रोग विशषज्ञ डॉक्टर शंकर करेंगे। परंतु उनके द्वारा नहीं कराकर झोला छाप डॉक्टर सुदाम बाउरी एवं नंदन गुप्ता द्वारा किया गया।
इसके कारण मेरी बच्ची की जान चली गई। वहीं मौके पर उपस्थित मुखिया ने नर्सिंग होम के संचालक एवं डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरतने एवं झोला छाप डॉक्टर द्वारा इलाज कराये जाने के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए क्लीनिक को सील करने की मांग की। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण एवं परिजन मौजूद थे।
निरसा से संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट
Highlights