Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

मां जा रही थी बेटा से मिलने रास्ते में हो गई गुम

गाढवा (पश्चिम चंपारण) : बेतिया से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। एक मां अपने बेटा से मिलने जा रही थी लेकिन रास्ते में ही गुम हो गई। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि हरपुर गाढवा पंचायत के हरपुर नवका टोला निवासी हिरामती देवी अपने पुत्र से मिलने हरियाणा जा रही थी, बरेली स्टेशन से गुम हो गई। जिसके बाद घरवाले बहुत खोज बिन किए लेकिन उनका कोई पता नहीं लगा। जिसके बाद उनके पुत्र ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दिया। जिससे घरवाले का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के भावी मुखिया शिबू तिवारी ने घरवालो को सामझाया। उन्होंने कहा कि हमलोग उनको खोजने में हम आपलोगों का हर संभव मदद करेंगे।

राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope