Saturday, September 6, 2025

Related Posts

अवैध संबंध में पागल शिक्षिका भूल गई मां की ममता, रोहतास से आई बाढ़ बेटे का शव फेंकने के लिए फिर…

पटना: कहा जाता है कि मां की ममता से बढ़ कर दुनिया में कुछ भी नहीं होता लेकिन एक कलियुगी मां ने अपने ही मासूम बेटे की हत्या कर दी। कलियुगी मां ने अपनी मां की सिर्फ हत्या ही नहीं की बल्कि बेटे के शव में आग भी लगा दी। मामला बीते 15 जून का है जब बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना के समीप पुलिस ने एक बच्चे का अधजला शव बरामद किया था। मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि अररिया की रहने वाली BPSC शिक्षिका रोमा कुमारी का प्रेम प्रसंग सहरसा के रहने वाले निर्मल पासवान के साथ था।

निर्मल पासवान रोहतास में एक टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में कार्यरत है और वह अक्सर रोमा कुमारी को अपने पास बुलाता था। हाल फ़िलहाल में शिक्षिका रोमा कुमारी अपने बच्चों के साथ प्रेमी के पास रोहतास गई थी जहां उसके बेटे ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। शिक्षिका की बेटी और बेटा दोनों ही उनके अवैध संबंध का लगातार विरोध करते थे और इसी वजह से प्रेमी प्रेमिका ने मिल कर बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें – शुरुआत तुमने किया, अंत मैं करूंगा, राज्य परिषद की बैठक के ठीक बाद लालू के बड़े बेटे ने खोल दिया मोर्चा…

शव को छिपाने के लिए दोनों रोहतास से बाढ़ के बेढ़ना आये और शव में आग लगा कर भाग निकले थे लेकिन गस्ती दल को इनके ऊपर कुछ शक हुई तो अधिकारी ने उसी दिन उनका आधार कार्ड और गाड़ी का फोटो खींच लिया था। शव बरामदगी के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए रोमा कुमारी को गिरफ्तार किया और पूछताछ में उसने सारी बातें पुलिस को बताते हुए अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

ग्रामीण एसपी ने बताया कि हत्या के आरोपी निर्मल पासवान ने शिक्षिका रोमा कुमारी की बेटी के साथ भी छेड़छाड़ किया था जिसके लिए रोहतास में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किये जाने की कार्रवाई की जा रही है साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   वह दिन दूर नहीं जब लोगों को अंग्रेजी बोलने में आएगी शर्म, गृह मंत्री ने कहा ‘हमारी भाषाएं हमारी संस्कृति…’

बाढ़ से विकास कुमार की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe