पायलट बेटे की मौत से मां को लगा सदमा, तेरहवीं पर तोड़ा दम

Desk. केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले जयपुर के पायलट राजवीर सिंह चौहान के परिवार पर एक और दुखद हादसा टूट पड़ा है। बेटे की तेरहवीं के दिन मां विजय लक्ष्मी चौहान का भी दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे मोहल्ले को गमगीन कर दिया।

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट की हुई थी मौत

जानकारी के अनुसार, 15 जून को उत्तराखंड के केदारनाथ में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 लोगों की मौत हुई थी। इन्हीं में से एक थे जयपुर के शास्त्री नगर निवासी पायलट राजवीर सिंह, जो भारतीय सेना से लेफ्टिनेंट कर्नल के पद से रिटायर हुए थे। वर्तमान में उनकी पत्नी दीपिका चौहान भी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर कार्यरत हैं।

पायलट बेटे की मौत से मां को लगा सदमा

शनिवार को राजवीर की तेरहवीं थी और मां विजय लक्ष्मी ने पूरे हृदय से ब्राह्मण भोज की तैयारी की थी। सुबह से ही वे खुद रसोई में लगी रहीं। इस दौरान बीकानेर से कुछ रिश्तेदार घर पहुंचे, जिन्हें देख वह बेहद भावुक हो गईं। जोर-जोर से रोते हुए उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर दौड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सदमे से मां की भी मौत

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से ही परिवार सदमे में था। मां विजय लक्ष्मी अपने बेटे की अंतिम यात्रा में ‘राजवीर अमर रहे’ के नारे लगाते हुए नजर आई थीं। बेटे की तस्वीर को छूते हुए उन्होंने अपने आंसुओं से सबको भावुक कर दिया था। लेकिन अब उन्होंने भी उसी बेटे के साथ इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

देर शाम चांदपोल श्मशान घाट में विजय लक्ष्मी चौहान का अंतिम संस्कार किया गया। यह दुखद घटनाक्रम पूरे शहर को भावुक कर गया है और परिवार को एक के बाद एक मिली दोहरी क्षति ने सभी को स्तब्ध कर दिया है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img