मोतिहारी पुलिस ने चिरैया पेट्रोल पम्प लूटकांड का किया खुलासा, 9 गिरफ्तार

मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस की टीम ने चिरैया थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया पेट्रोल पम्प लूटकांड का सफल खुलासा करते हुए घटना में शामिल नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को इसकी जानकारी देते एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि बीते एक अगस्त को लूट हुई था। इस घटना के बाद सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार नेतृत्व में ढाका अंचल निरीक्षक विजय कुमार, चिरैया थानाध्यक्ष सुनील कुमार, पुअनि राजकिशोर राय परि पुअनि संतोष कुमार व चिरैया थाना के सशस्त्र बल दल का एक टीम गठित की गई।

इसी बीच टीम को सूचना प्राप्त हुआ कि चिरैया थानाक्षेत्र के धुनियाटोली स्थित अमित कुमार पिता मोहन पासवान के घर पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ इक्कठा हुए हैं, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही गठित टीम के सदस्यों ने त्वरित कार्रवाई करते धुनियाटोली स्थित अमित कुमार के उक्त घर का घेराबन्दी कर तलाशी लिया गया तो अमित कुमार के घर में अन्य आठ अन्य लोगों को बैठा पाया गया। जिनकी पहचान अमित कुमार, प्रदीप कुमार, कृणाल कुमार, सागर कुमार, साहिल कुमार, चंदन कुमार, प्रीतम कुमार, अशरफ आलम, विकेश कुमार सभी मोतिहारी जिला के रूप में की गई।

22Scope News

पुलिस ने कहा कि जब उनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से दो पिस्टल, सात जिंदा गोली, 1.040 किग्रा (चरस) जैसा मादक पदार्थ, लूटी गई मोबाइल फोन, लूट में प्रयुक्त बिना नम्बर का अपाची मोटरसाइकिल बरामद किया गया। इनसे एकत्रित होने के संबंध में सख्ती से पूछताछ किया गया तो सभी के द्वारा ओक जुलाई 2023 को घटित पेट्रोल पम्प लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का प्लान बना रहे थे। बरामद आग्नेयास्त्र व मादक पदार्थ के संबंध में अलग से कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही हैं।

https://22scope.com/nia-raids-in-motihari-district-2-active-members-of-pfi-arrested/

राजीव रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: