Motihari Police सिर्फ अपराध पर ही नहीं लगाती है लगाम, यह भी करती है…

पूर्वी चंपारण: Motihari पुलिस केवल अपराधियों पर शिकंजा कसने तक सीमित नहीं है, बल्कि जरूरतमंदों की सहायता करने में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला, जब पुलिस ने एक स्विस नागरिक की मदद कर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। घटना बीती रात की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि हरपुर थाना क्षेत्र के चिकनी नहर रोड पर एक वाहन में कोई विदेशी नागरिक सोया हुआ है। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँचकर व्यक्ति की पहचान की। वह स्विट्जरलैंड का नागरिक निकला, जिसका नाम बुगीमान बताया गया।

Motihari का है मामला

पूछताछ में सामने आया कि उसके पास होटल में ठहरने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं थे। ऐसे में पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए उसे सुरक्षित आदापुर रेलवे स्टेशन तक पहुँचाया, ताकि वह बिना किसी परेशानी के अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सके। इस घटना के बाद आम जनता Motihari पुलिस की प्रशंसा कर रही है।

Motihari के एसपी स्वर्ण प्रभात ने भी इस पर जोर देते हुए कहा कि अपराध पर लगाम लगाने के साथ-साथ जनता की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। विदेशी नागरिकों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि वे भारत में खुद को सुरक्षित महसूस करें। मोतिहारी पुलिस का यह सराहनीय कार्य न केवल उनके कर्तव्यपरायणता को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि वे हर परिस्थिति में आम जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Bike सवार की लापरवाही हो सकती थी बड़ी रेल दुर्घटना, ड्राईवर ने…

मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img