मोतिहारी : मोतिहारी में नशीले दवा को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों करोड़ों की नशीली दवा को जब्त किया है। पुलिस ने घोड़ासहन के सत्यम इंटरप्राइजेज के सुरेंद्र जायसवाल, बेटा और पत्नी को गिरफ्तार करते हुए काफी मात्रा में नशीली दवा को बरामद किया है। घोड़ासहन में छापेमारी के दौरान लगभग तीन थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर एसडीपीओ के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी सुरेंद्र जयसवाल नशीले दवा के कारोबार को लेकर जेल जा चुका है। पहले वह नेपाल से रैकेट का संचालन करता था। गिरफ्तार तस्कर ने एक साल के अंदर लाखों करोड़ों रुपए की आकूत संपत्ति अर्जित की है। घर में ही बाथ टब बनाया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने जल्द ही सत्यम एंटरप्राइजेज के मालिक की संपत्ति जब्त करने का दावा किया है।
यह भी पढ़े : रेल पटरी पर छेड़छाड़ करने के आरोप तीन लोग गिरफ्तार
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट