माउंटेन मैन दशरथ मांझी की 16वीं पुण्यतिथि मनाई गई

बाघमाराः जिले के सिजुआ स्टेडियम में माउंटेन मैन दशरथ मांझी की 16वीं पुण्यतिथि मनाई गई. अखिल भारतीय भुइंया समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. आयोजन में भुइंया समाज से जुड़े कई जनप्रतिनिधियों और समाज के अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने विभिन्न जिलों से आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. सभी ने स्व. दशरथ मांझी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. सभी ने माउंटेनमैन के दृढ़संकल्प, बलिदान और आत्मविश्वास के गहलौर घाटी की पहाड़ को काटकर निर्माण की सड़क को याद करते हुए उनके जीवन गाथा को अपने जीवन मे उतारने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में दशरथ मांझी को भारत रत्न सम्मान देने की मांग को भी बुलंद किया गया. वहीं बाघमारा के रेन्गुनी में स्थापित समाज की कुलदेवी माता शबरी मंदिर को एक समुचित स्थल पर स्थापित करने को लेकर भी चर्चा की गई.

रिपोर्ट- सूरजदेव मांझी

Share with family and friends: