रांचीः देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा नेताओं ने उन्हें याद किया. राजधानी धुर्वा स्थित विधानसभा परिसर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी समेत भाजपा के कई नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए कहा कि जब देश आजाद हुआ उसी समय से झारखण्ड के लोग अलग राज्य की लड़ाई लड़ रहे थे. फिर भी लोगों के भावनाओं का कदर नहीं किया गया. बल्कि उन्हें छलने का काम किया गया. लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने सभी के भावनाओं की कद्र करते हुए झारखंड राज्य बनाया. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी को सुशासन पुरुष के नाम से भी जाने जाते हैं. उनकी जयंती को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाती है.
झारखंडवासी अटल बिहारी वाजपेयी के ऋणी रहेंगे
विधायक सीपी सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे नेता है जो पक्ष और विपक्ष दोनों को समाद के भाव से देखता था. उन्होंने कहा कि यदि अटल जी नहीं होते तो झारखंड प्रदेश अलग नहीं होता. अटल जी ने मोराबादी स्टेडियम में वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो झारखंड अलग प्रांत बनेगा. वहीं रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि हम सभी झारखंड वासी अटल बिहारी वाजपेयी के ऋणी है. क्योंकि उन्होंने झारखंड अलग प्रांत दिया. कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने उनके समय को याद किया और उनसे जुड़ी कहानियों को साझा किया.