सहरसा: बीते रविवार को कर्णाटक कैडर के 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी की पहली पोस्टिंग पर जाने के दौरान ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दिवंगत IPS Officer Harshvardhan का पार्थिव शरीर पैतृक गांव सहरसा के सोनवर्षा प्रखंड के फतेहपुर पहुंचने के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। मृतक आईपीएस के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया। दिवंगत आईपीएस का अंतिम संस्कार सहरसा के में की गई।
इस दौरान कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी मनोज कुमार, एसपी हिमांशु, एसडीपीओ आलोक कुमार, मुकेश ठाकुर सहित कई अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सलामी दी। बता दें कि रविवार को अपना ट्रेनिंग पूरा करने के बाद पहली पोस्टिंग पर जाने के दौरान एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। IPS Officer Harshvardhan के पिता मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एसडीएम के पद पर तैनात हैं जबकि मां डॉली सिंह गृहणी हैं और भाई आनंद वर्द्धन भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos