BNMU में छात्र संगठनों का आंदोलन हुआ तेज, VC का निकाला गया अर्थी जुलूस

BNMU में छात्र संगठनों का आंदोलन हुआ तेज, VC का निकाला गया अर्थी जुलूस

मधेपुरा : मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों पर निलंबन की कार्रवाई के खिलाफ आज संयुक्त छात्र संगठन की ओर से कुलपति प्रो. बीएस झा का अर्थी जुलूस निकाला गया। इस दौरान छात्र नेताओं ने विवि प्रशासन और कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अर्थी जुलूस में एनएसयूआई, छात्र राजद, एआईएसएफ, आइसा, छात्र लोजपा और भीम आर्मी आदि संगठन के नेता और कार्यकर्ता शामिल थे। छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से प्रशासनिक भवन में प्रवेश कर कुलसचिव कार्यालय के सामने अर्थी को रख कर नारेबाजी की। इसके बाद परीक्षा विभाग, यूएमआईएस कार्यालय और कुलपति कार्यालय गेट के बाहर अर्थी को रख कर आक्रोश जताया।

इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि आंदोलनकारी छात्रों के ऊपर विश्वविद्यालय ने निलंबन की कार्रवाई कर छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार को कुचलकर उन्हें डराने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि छात्र संगठन से जुड़े हमारे कोई भी साथी डरने वाले नहीं हैं। विवि प्रशासन को बिना कोई शर्त का निलंबन वापस लेना होगा। वर्तमान कुलपति प्रोफेसर बीएस झा की तानाशाही के चरम पर है। आरोपी प्रोफेसर को परीक्षा नियंत्रक बनाने के खिलाफ आंदोलन करने वाले छात्रों के ऊपर कार्रवाई करना उचित नहीं है। कुलपति अगर छात्रों का निलंबन वापस नहीं लेते हैं तो आगे और भी बड़े आंदोलन किए जाएंगे।

यह भी पढ़े : Social Media पर सुर्खियों में रहने वाला कुख्यात अपराधी राजा यादव गिरफ्तार

यह भी देखें :

रमण कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: