मझौलिया (पश्चिम चंपारण) : भाजपा सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल एवं चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने मझौलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चनायनबांध पंचायत के वार्ड नंबर-13 में स्थित
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत रामा पासवान के घर से हीरालाल माझी के घर के तरफ निर्माणाधीन नाला निर्माण कार्य का फीता काट कर उद्धघाटन किया। चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह ने बताया कि नौ लाख 70 हजार चार सौ 28 रुपए की लागत से उक्त नाला निर्माण कराया जा रहा है। जिससे जलजमाव से निजात मिलेगी।
मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 14 विकास योजनाओं का उदघाटन किया गया है। जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गावों के विकास के लिए चलाए जा रहे विकास योजनाओं की जानकारी दिया गया। सांसद में बताया कि गोपालगंज से होकर पीपर पाती पल तक बहुत जल्द राष्ट्रीय मार्ग की तरह सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। दलित बस्ती में नाला निर्माण होने से ग्रामीणों में हर्ष है। मौके पर संयोजक मनोज राय उर्फ फुनि राय, संवेदक अभय शाही, राजेश कुमार, मंडल अध्यक्ष प्रेम कुमार, राजेश उपाध्याय, महामंत्री मैनेजर प्रसाद, गोपालजी पटेल, रामेश्वर महतो, पूर्व मुखिया सोनू राय, कलाम साई, अचल नारायण शर्मा, सौरव कुमार, आनंद कुमार, अनिल पांडेय और राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट


