पाकुड़ः पाकुड़ जिले को आज करोड़ों के सड़कों का सौगात मिला है। पाकुड़ जिले के पाकुड़िया और महेशपुर प्रखण्ड में करोड़ो रूपये की लागत से बनने वाली एक दर्जन सड़को का शिलान्यास राजमहल लोकसभा के जेएमएम सांसद विजय हांसदा और महेशपुर विधानसभा के जेएमएम विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने संयुक्त रूप से किया है।

हमारी सरकार लगातार विकास का काम कर रही है
पाकुड़ जिले के महेशपुर और पाकुडिया के लोगों को आवागमन की सुविधा मुहैया कराने को लेकर सांसद विजय हांसदा एवं विधायक स्टीफन मराण्डी ने करोड़ो रुपये की राशि से दर्जन भर सड़को का शिलान्यास किया। इस दौरान सांसद, विधायक ने कहा कि हमारी सरकार लगातार विकास का काम कर रही है।
ये भी पढ़ें- पीडीएस दुकानदार द्वारा की गई अनियमितता की अधिकारियों ने की जांच
सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है ताकि आवागमन में किसी भी तरह की दिक्कत लोगों को न हो। गांव से प्रखण्ड मुख्यालय आने में सुविधा हो। सांसद विजय हांसदा ने कहा कि राज्य सरकार लगातार विकास कार्य कर रही है। आज सभी गांव में सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर काम कर रही है।















