मोतिहारी : प्रथम श्रेणी डेब्यू में 341रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले एवं विजय हजारे ट्रॉफी में महज 32 गेंदों में शतक जड़ने वाले क्रिकेटर सकिबुल गनी आज पाने जन्म धरती मोतिहारीं पहुचे जहां स्थानिए बीजेपी सांसद राधमोहन सिंह ने उनका भव्य स्वागत किया। बता दें कि सकिबुल गनी के स्वागत के उपलक्ष में एक क्रिकेट ट्रॉफी का आयोजन किया गया था। जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्रिकेटर सकिबुल गनी एवं सांसद राधमोहन सिंह पहुंचे थे।
खास मौके पर BJP MP राधमोहन सिंह ने सकिबुल गनी का किया भव्य स्वागत किया
आपको बता दें कि इस मौके पर बीजेपी सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राधमोहन सिंह ने सकिबुल गनी का भव्य स्वागत किया। वहीं सांसद राधमोहन सिंह ने कहा कि चंपारण के लाल ने पूरे विश्व में चंपारण का नाम रौशन किया है। साथ ही सकुबुल गनी ने कहा कि हमारे जन्म धरती पर हमारा स्वागत हो रहा है, इससे खुशी की बात और क्या होगी।

यह भी पढ़े : बिहार-झारखंड के 224 छात्रों ने मारी बाजी, UG व PG के 5100 स्कॉलरशिप की घोषणा…
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights

