MP ने सांसद निधि से लगाए गए हाई मास्ट लाइट का किया लोकार्पण

MP ने सांसद निधि से लगाए गए हाई मास्ट लाइट का किया लोकार्पण

बगहा : महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार की देर रात्रि वाल्मीकि नगर के सांसद सुनील कुमार कुशवाहा ने बगहा शहर के विभिन्न स्थानों पर सांसद निधि से लगाए गए दर्जन भर हाई मास्ट लाइट का औपचारिक लोकार्पण किया। इस मौके पर सांसद ने लोगों से कहा कि लगभग सवा करोड़ की लागत से लगे इन प्रकाश स्तम्भों की स्थापना से बगहा नगर प्रकाशित होगा। इन लाइट्स को नगर के प्रमुख स्थानों और चौराहों पर लगाया गया है ताकि आमजन को अंधेरे से निजात मिल सके। बिजली आज रोटी, कपड़ा और मकान की तरह जनता की जरूरत बन गई है।

सांसद सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि प्रकाश लोगों के जीवन में भी खुशी लाता है और प्रकाश से चोरी, छिनतई और दुराचार से भी जनता को मुक्ति मिलती है। जल्द ही अनुमंडल परिसर में भी एक हाई मास्ट लग जाएगा जिसकी अनुशंसा कर दी गई है। सांसद ने लोगों से यह भी अपील की कि सुबह में आप सभी लाइट को ऑफ कर दें ताकि इससे बिजली की बचत हो और बल्ब भी ज्यादा दिनों तक चले।

सांसद निधि से बगहा नगर के पटखौली दुर्गा मंदिर के पास, पटखौली ओपी के पास, बगहा-2 प्रखंड परिसर में, नगर परिसर भवन के सामने, शास्त्री नगर चौक, गर्ल्स हाई स्कूल मोड़, काली स्थान परिसर, अनुमंडलीय अस्पताल में दो, सीताराम आश्रम, चंडी स्थान और बाबा बिशम्भर नाथ मंदिर परिसर में हाई मास्ट लाइट लगाए गए हैं। सांसद कुशवाहा ने पक्की बावली में स्थापित हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन करने के साथ बाबा बिशम्भर नाथ के दर्शन भी किए। मंदिर कमिटी के सदस्यों के अनुरोध पर इस मंदिर के परिसर में स्थित छोटे मंदिर के एक जर्जर भाग का सांसद ने अपने व्यक्तिगत सहयोग से 50 हजार की राशि देकर जीर्णोद्धार कराया है उसका निरीक्षण भी किया।

सांसद सुनील कुमार कुशवाहा के साथ जदयू नेता राकेश सिंह, दयाशंकर सिंह, सुरेंद्र बैठा, जितेंद्र कुशवाहा, अशोक पटेल, राजेश प्रसाद, मो. निजामुद्दीन, इज़हार सिद्दीकी, ध्रुव कुशवाहा, अशोक पांडेय, दीपक उर्फ़ मुन्ना सिंह, मंदिर कमिटी के सदस्य कुंदन कुमार, ध्रुव गुप्ता, वार्ड पार्षद अविनाश चौधरी, प्रेमसागर चौधरी आदि उपस्थित रहे। इसके पूर्व सांसद ने युवा जदयू के नगर अध्यक्ष सौरभ चंद्र पाठक के घर जाकर नवगठित कमिटी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी दिया।

अनिल कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: